गुरुवार, 24 अप्रैल 2014

'रेप'

'रेप' जैसा घृणित अपराध करने वाला कोई भी व्यक्ति नाबालिग नहीं हो सकता न जाने कितने मानवता के अपराधी कानून की इस कमी का लाभ उठा के बच जाते है भारत सरकार को रेप जैसे अपराधों में से अपराधी के नाबालिग होने जैसी 'सुविधा' को हटा देना चाहिए साथ ही ऐसे संज्ञेय अपराध करने वालों को मिलने वाली अन्य सहूलियतें भी समाप्त होनी चाहिए .....!!

मानव तस्करी

माना की देश में गरीबों की संख्या ज़्यादा है लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं होता है कि इंसान इंसान को ही बेच दे ! कितने गरीब माँ बाप होते है जिनके बेटे या बेटी को शहर में काम का हवाला दे कर लाया जाता है और वे लोग फिर कभी भी अपने घर लौट कर नहीं जाते | इस मानव तस्करी (Human trafficking) के ऊपर सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए |

बुधवार, 16 अप्रैल 2014

संवेदनशील इंसान कभी कभी छोटी छोटी बातों को बहुत ज्यादा सोच कर अपनी सारी ख़ुशी को दफ़न कर देता है |
झूठ बोल कर हम कुछ वक़्त के लिए दूसरे को धोखा दे सकते हैं, लेकिन ख़ुद को नहीं | किसी की सहानुभूति पाने के लिए भी हमें एक दायरे में रह कर ही झूठ बोलना चाहिए, ताकि बाद में माफ़ी मिल जाए | ना की सामने वाले को बेवकूफ समझ कर कुछ भी अनाप-सनाप बकते रहें |

बुधवार, 9 अप्रैल 2014

आप जो साथ आये नहीं तो यूही गुज़ार ली ज़िंदगी,
मेरी तो ...

सब्र की सीमाएं भी असीम है बस आपकी प्रतीक्षा में | - लिली कर्मकार