गुरुवार, 24 अप्रैल 2014

'रेप'

'रेप' जैसा घृणित अपराध करने वाला कोई भी व्यक्ति नाबालिग नहीं हो सकता न जाने कितने मानवता के अपराधी कानून की इस कमी का लाभ उठा के बच जाते है भारत सरकार को रेप जैसे अपराधों में से अपराधी के नाबालिग होने जैसी 'सुविधा' को हटा देना चाहिए साथ ही ऐसे संज्ञेय अपराध करने वालों को मिलने वाली अन्य सहूलियतें भी समाप्त होनी चाहिए .....!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें