गुरुवार, 29 मई 2014

हर एक रिश्ते में मनमुटाव और वाद विवाद होता है । कई या हर चीजों पर एक दूजे का मत और सोच अलग हो सकता है । लड़ाई भी हो सकती है, आखिर हम सब इंसान हैं । इसका अर्थ यह नहीं होता है कि रिश्ते में प्यार नहीं बचा या फिर रिश्ता टूट गया !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें